स्वीप कार्यक्रम के तहत छाजोली में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जायल@नागौर टुडे
विधानसभा आम चुनाव को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छाजोली में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम प्रभारी बीएलओ बृजमोहन भाटी ने बताया कि मतदान हमारा अधिकार ही नहीं बल्कि हमारी जिम्मेदारी भी है इसलिए हमें हमारी जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभाकर मतदान अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर बीएलओ दिनेश बैडा, प्रधानाचार्य रामेश्वर लाल, केशूराम सांगवा, ग्राम विकास अधिकारी तपेंद्र घायल, शिक्षक हनुमान राम, अजय कुमार, सुरेश, सहदेव, दिनेश, सिकंदर खाँ, हडमान बिडीयासर, हिना सहित कार्मिकों ने लोकतंत्र में मतदान के महत्व संबधी जानकारी देकर मतदान के लिए प्रेरित किया गया।