सुरपालिया पुलिस ने डेह गांव में हुई चोरी का 24 घंटे में किया पर्दाफाश, आरोपी से नकदी व आभूषण बरामद किए

सुरपालिया पुलिस ने डेह गांव में हुई चोरी का 24 घंटे में किया पर्दाफाश, आरोपी से नकदी व आभूषण बरामद किए
सुरपालिया पुलिस ने डेह गांव में हुई चोरी का 24 घंटे में किया पर्दाफाश, आरोपी से नकदी व आभूषण बरामद किए

डेह (नागौर टुडे).  निकटवर्ती डेह गांव के बंद मकान से एक लाख की नकदी व साढ़े 6 लाख रुपए की कीमत के सोने-चांदी के आभूषण चुराने के प्रकरण में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में डेह निवासी आरोपी घनश्याम को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की नकद राशि व आभूषण भी बरामद कर लिए हैं। आरोपी के कब्जे के चांदी के जेवरात को पिघालकर बनाई गई 7 बड़ी बटियां सहित सोना चांदी के आभूषण बरामद किये है।  घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल सहित नकद राशि एक लाख 590 रुपए भी बरामद कर लिए। पुलिस द्वारा बरामद सोना चांदी की बाजार कीमत 6.50 लाख रुपये बताई जा रही है।