सरकारी कार्यालय में  उपखण्ड  अधिकारी ने लगाये परिंडे।

सरकारी कार्यालय में  उपखण्ड  अधिकारी ने लगाये परिंडे।
जायल -उपखण्ड कार्यालय में परिंडा अभियान का शुभारंभ करते उपखण्ड अधिकारी अभिलाषा।
जायल- भीषण गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिये पानी की व्यवस्था की लकेर उपखंड अधिकारी अभिलाषा ने उपखण्ड कार्यालय ओर तहसील परिसर में परिंडे लगाकर सभी विभागीय अधिकारियों को भी अपने कार्यालय क्षेत्र में गर्मी के मौसम के मध्य नजर परिंडे लगाने के निर्देश दिये गये। इस दौरान तहसीलदार बजरंगलाल सहित कर्मचारी गण मौजूद रहे।