श्याम बाबा मंदिर में विशेष श्रंगार  ओर छप्पन भोग का आयोजन।

श्याम बाबा मंदिर में विशेष श्रंगार  ओर छप्पन भोग का आयोजन।
जायल- श्री श्याम बाबा मंदिर में विशेष श्रंगार से सजा दरबार।
NTN@ संवाददाता  जायल
जायल- कस्बे के श्री श्याम बाबा मंदिर में तीन दिवसीय फाल्गुनी मेले में हजारो भक्तों ने श्री श्याम प्रभु के दरबार में शीश नवाया। मन्दिर में बाबा श्याम के एकादशी पर दिल्ली के विशेष फुलों से हुआ श्रृंगार जिसमें जिसमें बाबा का दरबार मुख्य मंदिर खाटू श्यामजी की तर्ज पर सजाया गया और निशान यात्रा में हजारो भक्तों बाबा को निशान  चढ़ा  कर  अपने परिवार की कुशल मंगलकामना की गई। निशान यात्रा के दोरान मंदिर कमेटी ने जगह-जगह पुष्प वर्षा और  इत्र वर्षा की भक्तो कि सेवा के लिए जगह स्टॉले लगाई गई । और द्वादशी पर बाबा का विशेष श्रंगार कर छप्पन भोग लगाया गया और भक्तों में वितरण किया गया और संध्या महा आरती के बाद बाबा श्याम के संग होली खोली गई।