शहर में लगा सबसे बड़ा शॉपिंग उत्सव:राजस्थान मेगा ट्रेड फेयर मेले का शुभारंभ

शहर में लगा सबसे बड़ा शॉपिंग उत्सव:
मेगा ट्रेड फेयर मेले का गौशाला अध्यक्ष ने किया उद्घाटन,
बोले- मेले हमारी संस्कृति हैं।
नागौर टुडे
जायल - नागौर टुडे की मीडिया पार्टनरशिप में शहर के सबसे बड़े शॉपिंग उत्सव राजस्काथान मेगा ट्रेड फेयर मेले का शुभारंभ बुधवार को 6 बजे राजकीय खेल मैदान के पास गायत्री छात्रावास मुख्य अतिथि गौशाला अध्यक्ष दिनेश डूकिया ने फीता काटकर किया।इस दौरान मेला समिति के आयोजक राजकुमार शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत कर शुभारंभ किया। मेले में खिलौने, रेडीमेड गारमेंट्स, कॉस्मेटिक्स, क्रॉकरी, आर्टिफिशयल ज्वैलरी, फुटवियर आदि कई तरह की व्यापारिक स्टॉल्स के अलावा बच्चों के लिए झूले व ट्रेड फेयर में आने वाले लोगों के लिए कई तरह की चाट की स्टॉल्स भी लगाई गई हैं।
पहले ही दिन उमड़े शहरवासी
मेगा ट्रेड फेयर में उद्घाटन से पूर्व ही अनेक लोग परिजनों व मित्रों संग मेला स्थल पहुंच गए। जहां उन्होंने अपने मनपसंद आयटम्स की जमकर खरीद की। गौरतलब है कि रोजाना सुबह 10 से रात 10 बजे तक इस महामेले शहरवासी खरीदारी और मौज-मस्ती का मजा लूट सकेंगे