विधायक ने जानवास विभिन्न कार्यो का किया लोकार्पण।

विधायक ने जानवास विभिन्न कार्यो का किया लोकार्पण।
जायल - जानवास में विकास कार्यो का लोकार्पण करती विधायक।

विधायक ने विभिन्न कार्यो का किया लोकार्पण।

जायल - विधायक डॉ मंजू देवी मेघवाल ने सोमवार को जाखण जानवास में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल का लोकार्पण व नवनिर्मित पानी की टंकी का उदघाटन किया गया। इस दौरान विधायक का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। विधायक डॉ मेघवाल ने कहा कि गांव में अग्रेजी माध्यम स्कूल खुलने से आसपास की ढाणियों आदि के बच्चो को नजदीक ही अग्रेजी माध्यम शिक्षा ग्रहण करने का मौका मिलेगा। इस दौरान विधायक ने नवनिर्मित  पानी की टंकी का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में नगरपालिका चेयरमैन जगदीश कडवासरा, पूर्व प्रधान रिद्धकरण लोमरोड़, जलदाय विभाग के रणवीर बांगड़ा,परसाराम मागलोदा,नाथूराम भींचर,प्रहलाद राम बांगड़ा,हुसेन खान आदि मौजूद रहे।