विकास में नही छोड़ेंगे कोई कसर - राज्य मंत्री डा मंजू बाघमार।

 विकास में नही छोड़ेंगे कोई कसर - राज्य मंत्री डा मंजू बाघमार।
जायल - ग्राम रातगा में खेल मैदान  का पूजा अर्चना कर शिलान्यास करती राज्यमंत्री डॉ मंजू बाघमार।
रातंगा में खेल मैदान (मिनी स्टेडियम) का शिलान्यास, वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित
जायल - ग्राम पंचायत रातंगा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रातंगा के खेल मैदान (मिनी स्टेडियम) का शिलान्यास व वार्षिकोत्सव राज्य मंत्री डॉ मंजू बाघमार के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ
कार्यक्रम की अध्यक्षता रातंगा सरपंच संतोष देवी , विशिष्ठ अतिथि सरपंच प्रतिनिधि व पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुरेश मेघवाल रहे।
इस दौरान खियांला सरपंच प्रतिनिधि बेनिगोपाल रतावा,  सीबीईओ उमरदीन छींपा, प्रधानाचार्य दुलीचंद आर्य, राजोद सरपंच प्रतिनिधि मुकेश रेवाड़, डेह सरपंच रणवीर सिंह उदावत, बड़ी खाटू सरपंच प्रतिनिधि छोटू राम रिणवा, दोतीना सरपंच प्रतिनिधि बीरबल बांगड़ा, बुगरड़ा सरपंच प्रतिनिधि रामसुख नायक, बालकिशन काकड़ा, भोमसिंह लोमरोड, जेपी भाटी रोल, भामाशाह सज्जन गौड़, एडवोकेट हरिराम खारडीया, एडवोकेट बीरबल कमेडिया, मनफूल बिडियासर, भंवरलाल सोनेली, हरिराम पंवार सहित अतिथि उपस्थित रहे।
इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि सुरेश मेघवाल ने राज्य मंत्री डॉ मंजू बाघमार का विकास कार्यों की सौगात के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया
लुणाराम भाकर, सुखाराम भाकर, कालूराम जाखड़ , अर्जुन राम पंवार, रामदेव जाखड़, तुलछा राम भाकर, सीताराम पंवार, लालाराम बावरी, हरीराम फुलफगर सहित ग्रामीण हाजिर रहे।