लीलण चौक घमटिया बास से रविवार को वीर तेजाजी के दर्शनार्थ पैदल जत्था खरनाल रवाना हुआ। 

लीलण चौक घमटिया बास से रविवार को वीर तेजाजी के दर्शनार्थ पैदल जत्था खरनाल रवाना हुआ। 

लीलण चौक घमटिया बास से रविवार को वीर तेजाजी के दर्शनार्थ पैदल जत्था खरनाल रवाना हुआ। 
जत्थे में शामिल सभी सदस्यों ने पारम्परिक वेशभूषा धोती कुर्ता पहनकर छतरी लहराते से रवाना हुए। 
पैदल दल के साथ सज्जे धज्जे सैंकड़ों वाहन भी रवाना हुए। 
डीजे, बग्गी, ट्रोले को श्रृंगारित कर श्रृद्धालु पारम्परिक वेशभूषा में शामिल हुए। 
पैदल दल का विधायक डाॅ मंजूदेवी मेघवाल, भाजपा जिला महामंत्री बुद्धाराम गर्वा सहित कई जन प्रतिनिधियो ने जगह जगह स्वागत सत्कार किया।