राज्यमंत्री डॉ मंजु बाघमार ने जनसुनवाई कर अधिकारियों को समस्याओं का तुरंत निस्तारण के दिये निर्देश।

राज्यमंत्री डॉ मंजु बाघमार ने जनसुनवाई कर अधिकारियों को समस्याओं का तुरंत निस्तारण के दिये निर्देश।
जायल के डाक बंगले में आयोजित हुई जनसुनवाई।
INTRO- प्रदेश की सार्वजनिक निर्माण, महिला बाल विकास व बाल अधिकारिता विभाग राज्य मन्त्री डॉ.मंजू बाघमार ने शुक्रवार को कस्बे के डाक बंगला में आमजन की समस्या सुनी एवं मौके पर ही अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देशित किया। जन सुनवाई के दौरान बिजली कटौती व पानी की आपूर्ति की समस्या का प्राथमिकता से समाधान के निर्देश दिए। दूर दराज के गांवों से आए ग्रामीणों ने मन्त्री से बिजली कटौती से राहत दिलाने की मांग रखी। स्कूलों में स्टॉफ व चिकित्सा कार्मिकों की नियुक्ति को लेकर भी ग्रामीणों ने मांग रखी। खेराट के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में बाधक अतिक्रमण हटाकर सड़क निर्माण की मांग की। ग्रामीणों ने जायल कस्बे व आस - पास के गाँवो में भी सड़क निर्माण की समस्या का समाधान करवाने की मांग रखी। जन सुनवाई के दौरान आए परिवादों का मौके पर समाधान के लिए निर्देशित किया। राज्यमन्त्री बाघमार ने तहसीलदार जायल व डेह को क्षेत्र में मानसून की अच्छी बरसात के बाद जल भराव की समस्या से ग्रामीणों को राहत दिलाने के निर्देश दिए। क्षेत्र के खाबड़ियाना व काँगसिया में वर्षा जल भराव की समस्या के समाधान के निर्देश दिए।जन सुनवाई में मौजूद जिम्मेदार अधिकारियों को जन समस्या का तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान जायल तहसीलदार बजरंगलाल कुल्हरी,विकास अधिकारी महावीर प्रसाद, नहरी परियोजना के अधिशाषी अभियंता मोहनलाल कड़ेला,सानिवि के अभियंता पूनमचंद बांगड़ा, बिजली, पानी, चिकित्सा समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।