राजोद में अमर शहीद बलवीर रेवाड़ की 21वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन।

#jayalsamachar

राजोद में अमर शहीद बलवीर रेवाड़ की 21वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन।
राजोद में अमर शहीद बलवीर रेवाड़ की 21वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन।

राजोद में अमर शहीद बलवीर रेवाड़ की 21वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन।

जायल तहसील के ग्राम राजोद मैं अमर शहीद बलवीर रेवाड़ की 21वी पुण्यतिथि शहीद बलवीर रेवाड़ उच्च माध्यमिक विद्यालय मे आयोजित हुई। कार्यक्रम में पुण्यतिथि के अवसर पर  दो मिनट मोन रखकर  शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 20 जुलाई 2003 को देश सेवा में अपने प्राणों को न्योछावर करने  वाले अमर शहीद बलवीर रेवाड़ की 21 वी  पुण्यतिथि के अवसर पर  पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान विद्यालय खेल मैदान व अन्य जगह पर पौधारोपण किया गया ! कार्यक्रम में   पंचायत समिति के प्रधान प्रतिनिधि महावीर गोदारा ,राजोद सरपंच प्रतिनिधि मुकेश रेवाड़ ,शहीद के पिता हरजीराम,  सुपुत्र नरेश रेवाड़, गौशाला अध्यक्ष हनुमान राम रेवाड़ ,भाई  मूलाराम ,माणक राम ,मुगनाराम , कैप्टन उम्मदेराम  ,लालाराम ठेकेदार ,रामदीन ,गोरधनराम ,जीतुराम लिखमाराम, जैनाराम ,रामकुमार सुखदेव रेवाड़  सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।