नागौर टुडे न्यूज़
राजस्थान के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपनी संसद सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने शनिवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात कर अपना इस्तीफा उन्हें सौंप दिया. अब वो राजस्थान में विधायक बनकर काम करते रहेंगे.
राजस्थान के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपनी संसद सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने शनिवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात कर अपना इस्तीफा उन्हें सौंप दिया. अब वो राजस्थान मे विधायक के रूप में कार्य करेंगे
राजस्थान के लिए हनुमान बेनीवाल ने छोड़ा दिल्ली का मोह, सांसदी से इस्तीफा; खींवसर विधायक बनकर करेंगे कामलोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मिलकर हनुमान बेनीवाल ने सांसदी से दिया इस्तीफा.
राजस्थान के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिल्ली का मोह छोड़ दिया है. हनुमान बेनीवाल ने सांसदी से इस्तीफा दे दिया है. शनिवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मिलकर उन्होंने अपनी संसद सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. अब हनुमान बेनीवाल राजस्थान में भी विधायक बनकर काम करते नजर आएंगे. हनुमान बेनीवाल हाल ही में संपन्न हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव में खींवसर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीते थे. ऐसे में वो अब राजस्थान में खींवसर विधायक की हैसियत से अपना काम करते नजर आएंगे.
नियम के अनुसार एक व्यक्ति एक साथ विधानसभा और लोकसभा का सदस्य नहीं हो सकता है. यदि वह दोनों के लिए निर्वाचित हुआ है तो दो 15 दिन के भीतर एक जगह से इस्तीफा देना पड़ता है. यही कारण है कि हनुमान बेनीवाल ने इस्तीफा दे दिया है.
लेकिन इसके बाद भी सांसदी छोड़कर हनुमान बेनीवाल ने विधायक बने रहने का फैसला किया है. हनुमान बेनीवाल द्वारा सांसदी छोड़ने के भी उनके नागौर लोकसभा सीट पर उपचुनाव नहीं होगा. क्योंकि अब लोकसभा चुनाव 2024 में मात्र छह महीने का समय शेष रह गया है. ऐसे में अब देखना होगा कि 2024 के चुनाव में बेनीवाल क्या फैसला लेते हैं. हनुमान बेनीवाल खींवसर से 4 बार विधायक रह चुके हैं. इस बार भी हनुमान ने जीत दर्ज की है.