मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती का उत्साह पूर्वक आयोजन

मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती का उत्साह पूर्वक आयोजन

मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती का उत्साह पूर्वक आयोजन

कुचामन सिटी(सोनू पारीक)


श्री कुचामन पुस्तकालय के सभागार में स्टूडेंट कॉर्नर एवं नगर के प्रबुद्ध जनों ने स्वर्गीय मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती का उत्साह पूर्वक आयोजन किया पुस्तकालय अध्यक्ष नटवरलाल वक्ता सचिब शिवकुमार ने प्रेमचंद जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया, कोषाध्यक्ष श्री कालीचरण व्यास ने प्रेमचंद जी की ईदगाह कहानी का वाचन किया  उनके साहित्य के बारे में विस्तार से अपनी बातें कही स्टूडेंट कॉर्नर के छात्रों में कुमारी रेखा कड़वा  ने बताया कि प्रेमचंद जी के साहित्य में उसे युग को इस तरह चित्रित किया गया है जो संजीव होकर मुखरित है 
सुनील प्रजापती ने नमक का दरोगा कहानी का बड़ा मांर्मिक प्रस्तुतीकरण किया और बताया कि ईमानदारी को सदैव प्रशंसा और सम्मान मिलता है ज्योति शर्मा,धर्मेंद्र सिंह राठौड़, नटवरलाल,  अनीता, सुमन कुमावत ने अपने विचार व्यक्त करते हुए उनके साहित्य के बारे में बताया सभी वक्ताओं को राजस्थान जनरल स्टोर ने भेट स्वरूप पैन प्रदत किए । अन्य उपस्थित जन में भानु प्रकाश ओडीच्या, सत्य नारायन मोर, रमेश चावला,गीता कंसोटिया,सरिता, मोनिका,कल्पना, शारदा, नीतू,प्रवीण, बजरंग ,नरेश, गोपाल एवम सुरेश उपस्थित थे, कार्यक्रम के उपरांत प्रसाद वितरण हुवा।