मायला बाजार में आयोजित गणेश महोत्सव का रविवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ समारोह पूर्वक विसर्जन हुआ।

जायल. नागौर टुडे
मायला बाजार में आयोजित गणेश महोत्सव का रविवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ समारोह पूर्वक विसर्जन हुआ।
श्री चारभुजा मित्र मण्डल के तत्वावधान में आयोजित गणेश महोत्सव को लेकर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित हुए।
देर शाम को गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तूं जल्दी आ के जयकारा लगाते हुए श्रद्धालुओं ने धूमधाम के साथ प्रतिमा का विसर्जन किया। इससे पहले कस्बे के प्रमुख मार्गों से गाजे बाजे के साथ निकली शोभायात्रा का जगह जगह श्रद्धालुओं ने स्वागत सत्कार किया।
विधायक डाॅ मंजूदेवी मेघवाल सहित बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं ने गणपति प्रतिमा विसर्जन के लिए निकली शोभायात्रा में भाग लिया।