महाविद्यालय का किया घेराव विरोध प्रदर्शन कर विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन ।

महाविद्यालय का किया घेराव विरोध प्रदर्शन कर विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन ।
जायल - महाविद्यालय में प्राचार्य को ज्ञापन देते छात्र।
नागौर टुडे जायल-
राजकीय महाविद्यालय जायल के पूर्व महासचिव मूलाराम चौधरी, छात्र प्रतिनिधि शुभम शर्मा एवं छात्र प्रतिनिधि महेन्द्र लोमरोड़ के नेतृत्व में  प्राचार्य राजमोहन मीणा को महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक एवं कॉलेज आयुक्तालय जयपुर के नाम  ज्ञापन सौपा गया । छात्रों ने महाविद्यालय प्राचार्य के कक्ष में बैठकर के नारेबाजी करते हुए महाविद्यालय की सीटें बढ़ाने व दस्तावेज जमा करवाने की तिथि बढ़ाने की मांग की गई। साथ ही एमडीएसयू द्वारा जारी परीक्षा परिणाम की पुनः कॉपियां जांच करवा कर तथा परिणाम पुनः जारी करने की मांग की गई।  छात्रों ने ज्ञापन में बताया कि  मांगों पर जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो आगामी दिनों में महाविद्यालय में उग्र आंदोलन किया जाएगा  इस दौरान छात्रसंघ सचिव चेतन बासट,पूर्व महासचिव शिवदान रलिया, संग्राम लोमरोड़, ज्योतिष सैनी, सुनिल, श्याम सुंदर मेघवाल, कल्पना यादव, संगीता मेघवाल, शोकिना,अजीत,प्रवीण,विजेन्द्र सहित कई विधार्थी मौजूद रहे।