भारत विकास परिषद् द्वारा की गई एक पेड़ देश के नाम अभियान की शुरुआत

भारत विकास परिषद् द्वारा की गई एक पेड़ देश के नाम अभियान की शुरुआत

भारत विकास परिषद् द्वारा की गई एक पेड़ देश के नाम अभियान की शुरुआत

वृक्षारोपण कर प्रकृति संरक्षण का दिया गया संदेश


कुचामन सिटी(सोनू पारीक)

भारत विकास परिषद् कुचामन शहर द्वारा "एक पेड़ देश के नाम" अभियान की शुरुआत कुचामन गौशाला बीड़ में की गई। जानकारी देते हुए संस्था के संपर्क प्रमुख अंकुर काला ने बताया की भारत विकास परिषद् में प्रकृति के संरक्षण के लिए वृक्षारोपण एक स्थायी प्रकल्प है। इस प्रकल्प के अंतर्गत संस्था द्वारा "एक पेड़ देश के नाम" अभियान की शुरुआत कुचामन गौशाला में बीड़ के बालाजी मंदिर परिसर में वृक्षारोपण कर की गई। संस्था द्वारा यहां 30 से अधिक पेड़ लगाए गये। इन लगायें गये पेड़ों के रखरखाव की जिम्मेदारी परिषद द्वारा निभाई जाएगी। तथा आने वाले समय में अनेक स्थानों पर वृक्षारोपण किया जायेगा।*

इस माह में 1100 से अधिक तुलसी पौधों का होगा वितरण

जानकारी देते हुए‌ परिषद के प्रांतीय तुलसी वितरण प्रकल्प प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि परिषद् द्वारा आने वाले समय में शहर के अलग-अलग विद्यालयों एवं विभागों में तुलसी के पौधे वितरित किये जायेंगे।

वृक्षारोपण के दौरान परिषद् के अध्यक्ष डॉ गोविंदराम चौधरी, सचिव एडवोकेट ओमप्रकाश सेन, सहसचिव राघव सारड़ा, सम्पत सोमानी,शरद सोमानी, जयप्रकाश शर्मा, सुशील काबरा,लेखराज जैन, उपकार जैन, अरुण धूत आदि सदस्य उपस्थित रहें।