बिना भेदभाव प्राथमिकता के साथ होगा क्षेत्र का चहुमुखी विकास- राज्यमंत्री डॉ बाघमार

बिना भेदभाव प्राथमिकता के साथ होगा क्षेत्र का चहुमुखी विकास- राज्यमंत्री डॉ बाघमार
बिना भेदभाव प्राथमिकता के साथ होगा क्षेत्र का चहुमुखी विकास- राज्यमंत्री डॉ बाघमार

बिना भेदभाव प्राथमिकता के साथ होगा क्षेत्र का चहुमुखी विकास- राज्यमंत्री डॉ बाघमार।

जायल - राज्यमंत्री डॉ मंजू बाघमार ने शुक्रवार को जायल विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण किया ।इस दौरान राज्यमंत्री डॉ मंजू बाघमार ने कहा कि  क्षेत्र के  विकास में कमी नही रहगी । बिना भेदभाव सम्पूर्ण क्षेत्र का चहुमुखी विकास होगा।  राज्य सरकार  द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में अनगिनत विकास कार्य करवाये जा रहे है। इस दौरान राज्यमंत्री ने टांगला ग्राम पंचायत में सामुदायिक भवन, छावटा ओर टांगली में उपस्वास्थ्य केंद्र भवन सहित डामरीकरण सड़क ओर खेल मैदान का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में  प्रधान प्रतिनिधि महावीर गोदारा, टांगला गसरपंच इंद्रा देवी ,खिंयाला सरपंच प्रतिनिधि बेनिगोपाल रतावा, दुग्सताऊ सरपंच प्रतिनिधि राजेन्द्र डिडेल,दोतिना सरपंच प्रतिनिधि बीरबल बांगड़ा सहित ग्रामीण रहे मौजूद।