फरडोद में राष्ट्रीय संगोष्ठी के पोस्टर का विमोचन।

सन्त नानक दास महाराज के सानिध्य में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के आयोजन को लेकर बैठक।
जायल-भीम सेवा समिति फरडोद में महंत डॉ नानक दास महाराज के सानिध्य में तथा भीम सेवा समिति फरडोद के पदाधिकारीयो व ग्राम वासियो द्वारा रविवार को पोस्टर विमोचन किया गया। ग्रामीण क्षेत्र में उत्कृष्ट शिक्षा संस्कार की व्यवस्था के लिए भीम सेवा समिति ने समाज के युवाओं के लिए एक पुस्तकालय भवन का चयन कर नशा मुक्त जीवन के साथ ध्यान, शिक्षा संस्कार योग केंद्र स्थापित करने का संकल्प लिया है कार्यक्रम संयोजक महंत डॉ नानक दास महाराज के द्वारा आगामी बाबा साहब की 134 वीं जयंती महोत्सव पर विशाल दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित होगी , हर वर्ष की भांति जिसमें पुरे भारत वर्ष से शिक्षा साहित्य कला संस्कृति नशा मुक्त पर्यावरण समाजसेवी लेखक जैसे पुनीत सेवा कार्य राष्ट्र हित मे करने वाले अखिल भारतीय कबीर मठ, सतगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान बडी खाटू बोर्ड द्वारा चयनित 100 महानुभवों को डॉ अम्बेडकर कीर्ति सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम की पुर्व संध्या पर वीणा पर मुकेश चौहान एंड पार्टी ईदोर कबीर भजन गायक , बाबा साहब की जीवनी पर उज्जैन से लोक गायिका कु. स्नेहा गहलोत द्वारा कबीर भजनो की प्रस्तुति देंगे रात्रि आठ बजे से रात्रि 10 बजे तक द्वारा मानवता को सदुपदेशों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। 14 अप्रैल को सुबह 9.15 बजे नव निर्मित भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर साहब की प्रतिमा का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण पुष्पांजलि के साथ संत सानिध्य में किया जायेगा। बाबासाहेब की जीवनी को दिखाया जायेगा। भारत रत्न बाबासाहेब की प्रतिमा कोटपूतली से डी आर रेवाला साहब की तरफ से स्थापित की जा रही है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डी आर रेवाला IRS साहब सहायक आयुक्त कस्टम सीजीएसटी गुजरात अति विशिष्ट अतिथि रवि कुमार वर्मा इसरो वैज्ञानिक, पद्मश्री हिमताराम भाम्भू, भरत भाई एन देशाई अमेरिका, अमनदीप पाल टास्कर ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली, शिव स्वरूप सिंहIRS सेटेलमेंट कमिश्नर आयकर विभाग दिल्ली , नितिन भाई राणा उधोगपति सुरत, हनुमान फरडोदा (एन आर आई)पुर्व सरपंच फरडोद, कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि रामकुवांर फरडोदा, मंच संचालक मो शरीफ छिंपा वरिष्ठ उद्घोषक आकाशवाणी नागौर सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।।
पोस्टर विमोचन समारोह में भी सेवा समिति अध्यक्ष पुखराज सचिव नवरत्न कोषाध्यक्ष तिलोकचंद भैराराम हनुमान सुनिल रामप्रसाद शंकर रामनिवास गोपाल नाथूराम अनिल सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।