नागौर जिले के डेगाना क्षेत्र के ग्राम चुई के रवि प्रकाश नें राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा जारी व्याख्याता गणित परीक्षा के जारी परिणाम में ऑल राजस्थान में प्रथम रेंक प्राप्त कर राजस्थान टॉपर बने.
नागौर टुडे डेगाना @ राकेश सियाग
नागौर जिले के डेगाना क्षेत्र के ग्राम चुई के रवि प्रकाश नें राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा जारी व्याख्याता गणित परीक्षा के जारी परिणाम में ऑल राजस्थान में प्रथम रेंक प्राप्त कर राजस्थान टॉपर बने.
गणित व्याख्याता परीक्षा में चुई के रवि प्रकाश जाट बने राजस्थान टॉपर,जनप्रतिनिधियों सहित क्षेत्र के लोगों नें दी बधाई, संत रामप्रसाद महाराज के सानिध्य में हुआ स्वागत कार्यक्रम आयोजित
नागौर जिले के डेगाना क्षेत्र के ग्राम चुई के रवि प्रकाश नें कल देर रात राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा जारी व्याख्याता गणित परीक्षा के जारी परिणाम में ऑल राजस्थान में प्रथम रेंक प्राप्त कर राजस्थान टॉपर बने.
आईएएस बनने का है सपना-:रवि प्रकाश
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी परिणाम में ऑल राजस्थान में प्रथम रेंक प्राप्त करने वाले चुई के रवि प्रकाश नें आरपीएससी बोर्ड में प्रथम बार परीक्षा में शामिल होते हुए ही प्रदेश भर में प्रथम रेंक प्राप्त की. इसके बाद अब आगे आईएएस बनने का सपना है.
पिता व्याख्याता वही माता गृहणी के बेटे नें किया प्रदेश में किया कमाल
ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले पिता छोटू राम भूगोल विषय सें गुंदीसर स्कुल में व्याख्याता पद पर कार्यरत है वही माता विमला देवी गृहणी का काम करती है.
क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीण लोगों नें दी बधाई
प्रदेश स्तर पर पहली रेंक प्राप्त करने वाले चुई के रवि प्रकाश कों क्षेत्र के जनप्रतिनिधि विधायक विजयपाल मिर्धा, पूर्व मंत्री अजय सिंह किलक,कांग्रेस युवा नेता सीता राम बिन्दा,आरएएस महिपाल सिंह चुई सहित सेंकड़ो लोगो नें बधाई दी.