नागौर कलेक्ट्रेट पर GNM, ANM नर्सिंग कार्मिक के भारी विरोध-प्रदर्शन से यूटीबी भर्ती स्थगित

GNM ANM

नागौर कलेक्ट्रेट पर GNM, ANM नर्सिंग कार्मिक के भारी विरोध-प्रदर्शन से यूटीबी भर्ती स्थगित

नागौर कलेक्ट्रेट पर GNM, ANM नर्सिंग कार्मिक के भारी विरोध-प्रदर्शन से यूटीबी भर्ती स्थग

नागौर टुडे @नागौर

250 पदों पर हुई GNM, ANM और पैरा मेडिकल की UTB भर्ती में सलेक्शन में परिवारवाद, फर्जीवाड़े और भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए नर्सिंग कर्मियों ने   राजस्थान नर्सेज सँयुक्त सँघर्ष समिति के सरक्षक मुकेश रेवाड़ के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया।इस दौरान जिला कलेक्टर ने  सीएमएचओ नागौर को आदेश जारी कर  आगामी आदेशो तक स्थगित करने का आदेश दिया गया।