नव निर्वाचित विधायक डाॅ मंजू बाघमार डाक बंगले में अधिकारियों की ली मीटिंग दिये निर्देश।
- नव निर्वाचित विधायक डाॅ मंजू बाघमार ने सोमवार को डाक बंगले में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर सरकार की मंशानुरूप आमजन की समस्याओं का तत्परता के साथ समाधान करने के निर्देश दिए गए।
बैठक को संबोधित करते हुए विधायक बाघमार ने कहा कि बिजली व पानी को लेकर ग्रामीणों की जगह जगह से शिकायत आ रही है। विभागीय अधिकारी इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल स्थाई समाधान का प्रयास शुरू कर दें।
उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा सहित आला विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में विधायक ने एक एक अधिकारी से विभागवार फीडबैक लेकर केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का धरातल पर प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए गए।
विधायक ने कहा कि अधिकारी संवेदनशील होकर स्थानीय समस्याओं का समाधान के साथ साथ सरकारी विकास योजनाओं का लाभ बगैर भेदभाव प्रत्येक जरुरतमंद लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करें।
इस दौरान विधायक ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर आवश्यक निर्देश देते हुए यात्रा का प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए।
इससे पहले विधायक निर्वाचित होकर पहली बार बैठक लेने पहुंचने पर अधिकारियों ने नव निर्वाचित विधायक का स्वागत सत्कार किया।