टिकट की मांग को लेकर जायल सरपंच संघ पहुंचा दिल्ली

टिकट की मांग को लेकर जायल सरपंच संघ पहुंचा दिल्ली

टिकट की मांग को लेकर जायल सरपंच संघ पहुंचा दिल्ली
कांग्रेस नेताओं से मिलकर रातंगा सरपंच प्रतिनिधि सुरेश मेघवाल को जायल विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बनाने का किया आग्रह


जायल.-अब तक जायल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी से महज एक मात्र विधायक डाॅ. मंजूदेवी मेघवाल की ही दावेदारी थी लेकिन सरपंच संघ की बगावत ने मुकाबले को रौचक बना दिया है। जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव तिथि घोषित होते ही सरपंच संघ ने रातंगा सरपंच प्रतिनिधि सुरेश मेघवाल को कांग्रेस प्रत्याशी बनाने के लिए खुलकर लॉबिंग शुरू कर दी है। 
सरपंच संघ के अध्यक्ष महिपाल थालौड़, तहसील मुख्यालय डेह के सरपंच रणवीर सिंह उदावत, पिण्डिया सरपंच प्रतिनिधि मुकेश चौधरी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर जायल विधानसभा क्षेत्र से सुरेश मेघवाल को प्रत्याशी घोषित करने का आग्रह किया है। 


नगरपालिका अध्यक्ष सहित 20 जन प्रतिनिधियों ने लिखा समर्थन पत्र-

सुरेश मेघवाल की दावेदारी के समर्थन में जायल नगरपालिका अध्यक्ष जगदीश कड़वासरा, जिला परिषद सदस्य संतोष कड़वासरा, पंचायत समिति सदस्य जेठूसिंह, सरपंच संघ अध्यक्ष महिपाल थालौड़, डेह सरपंच रणवीर सिंह उदावत, पूर्व जिला परिषद सदस्य अणदाराम मेघवाल सहित दुगस्ताऊ, रोटू, खिंयाला, रातंगा, सोमणा, रोहिणा, दोतिणा, टांगला, पिण्डिया, फरड़ोद, सरासनी, सहित 20 से अधिक सरपंच व कई पूर्व जन प्रतिनिधियों ने समर्थन पत्र सोंपा है।


कौन है सुरेश मेघवाल-
रातंगा सरपंच प्रतिनिधि सुरेश मेघवाल इससे पहले कांग्रेस से पंचायत समिति सदस्य रह चुके हैं। पूर्व में नागौर महाविद्यालय में छात्र संघ महासचिव रहे हैं। इनके पिता रामदेव रातंगा के सरपंच रह चुके हैं। चार बार विधायक रहे मोहनलाल बारूपाल के रिश्तेदार है। रालोपा प्रदेश मंत्री व गत विधानसभा चुनाव में रालोपा प्रत्याशी रहे अनिल बारूपाल के ममेरे भाई है‌