जिला कलेक्टर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर व सुरपालिया पुलिस थाने का किया निरीक्षण।

जिला कलेक्टर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर व सुरपालिया पुलिस थाने का किया निरीक्षण।
जायल - सुरपालिया पुलिस थाने का निरीक्षण  करते जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ।
जायल - जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत सुरपालिया में आयोजित हुए शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिविर में आए हुए आमजन को प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत बैंक खाता खुलवाने, अटल पेंशन योजना व सामाजिक सुरक्षा के लिए जीवन ज्योति योजना के तहत पंजीकरण करवाने की जानकारी दी तथा संबंधित अधिकारियों को अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर ने लाभार्थियों को कृषि विभाग की मृदा स्वास्थ्य योजना के कार्डों का वितरण किया तथा रसद विभाग द्वारा ग्राम पंचायत आकोड़ा में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन जारी किए गए व महिला एवं बाल विकास विभाग की और से गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म का आयोजन किया गया। शिविर में उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा, विकास अधिकारी महावीर प्रसाद सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। जिला कलक्टर ने किया पुलिस थाने का निरीक्षण
जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने सुरपालिया पुलिस थाने का निरीक्षण किया और थाने की आवश्यक व्यवस्थाओं जैसे मालखाना, उपस्थिति रजिस्टर व लॉकअप का अवलोकन किया। इस दौरान पुलिस थाने के जवानों ने जिला कलेक्टर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वहीं थानाधिकारी ने जिला कलेक्टर को थाने की आवश्यक व्यवस्थाओं से अवगत करवाया गया।