जालोर से हरिद्वार के लिए सीधी ट्रेन,इन स्टेशनों पर ठहराव, जोधपुर, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़ स्टेशनो पर होगा ठहराव
छोटी खाटु से हरिद्वार

नागौर टुडे @जायल
जालोर से हरिद्वार
जिसके बाद हरिद्वार को बुधवार सवेरे पहुंचने के साथ ही इसी दिन यह ट्रेन वापसी करेगी। इधर, मामले में रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि रेलवे बोर्ड से ट्रेन चलाने के लिए परमिशन मिल चुकी है। हालांकि रेलवे के स्थानीय अधिकारियेां के पास इस ट्रेन के संचालन की तारीख नहीं है। चर्चाएं है कि भावनगर से ट्रेन 4 सितंबर को रवाना होगी।
इन स्टेशनों पर ठहराव
रवानगी के बाद भावनगर परा, सिहोर, धोला, बोटाद, लींबड़ी, सुरेंद्रनगर गेट, वीरमनगर, महेसाणा, पाटन, भीलड़ी, धनेरा, भीनमाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदड़ी, जोधपुर, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़, चुरु, सादुलपुर, हिसार, जाखल, सुनाम उधमसिंह वाला, धूरी जंक्शन, पटियाला, राजपुरा, अंबाला, सहारनपुर एवं रुडक़ी।
मीटर गेज से ब्रॉडगेज में 14 साल पूर्व तब्दील हुए समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड से हरिद्वार के लिए अब सीधी ट्रेन चलेगी। इस रेल खंड के 94 साल के इतिहास में पहला मौका होगा, जिसमें हरिद्वार के लिए कोई सीधी ट्रेन के जरिए स्थानीय लोग यात्रा कर सकेंगे। इस ट्रेन को रेलवे बोर्ड ने स्वीकृति देते हुए 28 अगस्त को पत्र जारी किया है। जिसके अनुसार यह ट्रेन भावनगर से प्रत्येक सोमवार को रवाना होगी।
भावनगर से ट्रेन रात 8.20 बजे रवाना होगी। सवेरे 3.30 बजे भीलड़ी पहुंचेगी। इसके बाद भीनमाल में सवेरे 4.55 बजे, मोदरा सवेरे 5.20 बजे, जालोर 5.55 बजे, समदड़ी 7.10 बजे, जोधपुर सवेरे 8.50 बजे पहुंचेगी। सुजानगढ़ दोपहर 1.10 बजे, पटियाला रात 10.22 बजे होते हुए अल सवेरे 3.30 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। इसी तरह हरिद्वार से सवेरे 3.40 बजे रवाना होगी। अल सवेरे करीब 3 बजे यह ट्रेन जालोर, सुबह 5.45 बजे यह ट्रेन भीलड़ी और दोपहर में 1 बजे भावनगर पहुंचेगी।