जायल विधानसभा में आरएलपी के बीएल भाटी ने भरा नामांकन

जायल विधानसभा में आरएलपी के बीएल भाटी ने भरा नामांकन
कांग्रेस भाजपा के बाद भाटी ने आरएलपी से भरा नामांकन
जायल - जायल विधानसभा में नामांकन दाखिल के अन्तिम दिन आरएलपी के बीएल भाटी सहित अनेक प्रत्याशियों ने नामाकन दाखिल किया इस दौरान समर्थको के साथ आरएलपी प्रत्याशी बीएल भाटी ने अपना नामाकंन उपखण्ड व निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा के समक्ष पेश किया । पत्रकारों से वार्ता करते हुए भाटी ने कहा कि आरएलपी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़कर क्षेत्र का विकास करवाएंगे। भाटी के नामाकन दाखिल करने के बाद क्षेत्र में 2018 विधानसभा चुनाव की भांति त्रिकोणीय समीकरण के आसार बनते नजर आ रहे।