जायल में कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशी दो को करेगी नामांकन प्रस्तुत

जायल  में  कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशी दो को करेगी नामांकन प्रस्तुत


जायल.विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस व भाजपा ने लगातार चौथी बार पुराने चेहरों पर भरोसा करते हुए अपना अपना प्रत्याशी तय किया है। 
कांग्रेस से निवर्तमान विधायक डाॅ मंजू देवी मेघवाल व भाजपा से पूर्व विधायक डाॅ मंजू बाघमार इस बार एक ही दिन अपना अपना नामांकन प्रस्तुत कर रहे हैं। 
कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशी दो नवम्बर को अपने अपने समर्थकों के साथ नामांकन प्रस्तुत करेगी। 
नामांकन पर शक्ति प्रदर्शन के लिए दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ता व समर्थक सोशलमीडिया पर जमकर अपने अपने प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार प्रसार कर नामांकन रैली में पहुंचने की अपील कर रहे हैं।  दोनों प्रत्याशी भी नामांकन रैली में भीड़ जुटाने के लिए समर्थकों से सम्पर्क कर रहे हैं। 
जानकारी के अनुसार भाजपा प्रत्याशी डाॅ मंजू बाघमार तो प्रत्याशी घोषित होने के बाद लगातार फिल्ड में सक्रिय हैं वही सांस का निधन हो जाने पर विधायक डाॅ मंजू देवी मेघवाल अपनी सास की मृत्यु के बाद 12 दिन की शोक सभा व रश्म पुरी करके शनिवार को अपने जायल आवास पहुंची है। 
दोनों प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी ताकत झोंक चुके हैं वही गत चुनावों में दूसरे स्थान पर रही रालोपा ने अभी तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।