जायल में अकीदत के साथ मनाया गया ईद उल अजहा, ईदगाह में अदा की गई विशेष नमाज, गले लगकर दी एक दूसरे को बकर ईद की मुबारकबाद।

जायल में अकीदत के साथ मनाया गया ईद उल अजहा, ईदगाह में अदा की गई विशेष नमाज, गले लगकर दी एक दूसरे को बकर ईद की मुबारकबाद।
नागौर टुडे@जायल
कस्बे में कुर्बानी, त्याग और समर्पण का त्यौहार ईद उल अजहा अकीदत और अहतराम के साथ मनाया गया। इस दौरान ईदगाह में सेकड़ो लोग विशेष नमाज अदा करने ईदगाह पहुंचे ओर नमाज अदा की ।
ईदगाह में नायब शहरकाजी पेश इमाम मौलाना जहांगीर आलम नूरी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद उल अजहा की नमाज अता करवाई। लोगों ने सामूहिक रूप से खुदा की बारगाह में सजदा किया और नमाज के बाद मुल्क में अमन चैन, भाईचारा और खुशहाली की दुआएं मांगी ओर एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी।इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री डॉ मंजू देवी मेघवाल भी ईदगाह पहुचकर बधाई दी गई।