जायल पुलिस ने अवैध बजरी से भरे तीन डंपर किये जब्त, तीन गिरफ्तार।

जायल पुलिस ने अवैध बजरी से भरे तीन डंपर किये जब्त, तीन गिरफ्तार।

अवैध बजरी से भरे तीन डंपर जब्त, चार गिरफ्तार।

जायल थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन व परिवहन में बजरी से भरे तीन डंपर जप्त कर चार जनों को गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक नागौर के नारायण टोगस अतंरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ,सहायक पुलिस अधीक्षक जायल अमित जैन ,जायल थानाधिकारी छीतरमल के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान में हेड कॉन्स्टेबल प्रहलाद राम द्वारा रात्रि गश्त में  अवैध बजरी खनन व परिवहन में बजरी से भरे तीन डंपर जप्त कर तीन जनों को गिरफ्तार किया है। जायल थाना पुलिस ने रात्रि   गश्त के दौरान गुजरियावास के समीप बजरी से भरे तीन डंपर को रुकवाकर चालकों से पूछताछ की तो संतोषजनक जवाब नही मिलने पर डम्परों को जब्त कर डम्पर चालक अर्जुन,हनुमान राम,किशनलाल को गिरफ्तार किया।