जायल नगरपालिका में बकाया किरायादारो पर गिरी गाज, ईओ ने पांच दुकानों पर ताला लगाकर किया सीज।

बकाया किरायादारो पर गिरी गाज, नगरपालिका ने पांच दुकानों पर लगाया ताला।
नागौर टुडे न्यूज़ /जायल
नगरपालिका ईओ शिवराज कृष्णा के नेतृत्व में कार्यवाही।
जायल- नगरपालिका स्वामित्व वाली दुकानों के किरायेदारों पर लम्बे समय से किराया जमा नही करवाने के चलते मंगलवार को नगरपालिका द्वारा कार्यवाही की गई। नगरपालिका ईओ शिवराज कृष्णा ने बताया कि नगरपालिका की दुकान संख्या 58,59,62,63 व 78 को बार बार किराया जमा करवाये जाने हेतु नोटिस जारी किया गया। लेकिन बकायादारों द्वारा समय पर किराया जमा नही करवाने पर उपखण्ड अधिकारी के निर्देश पर कार्यवाही कर 5 दुकानों पर सीज की कार्यवाही की है। इस दौरान नगरपालिका टीम सहित पुलिस प्रशासन ,तहसीलदार सहित आदि मौजूद रहे।
सीज की कार्यवाही पर दुकानदारों में मचा हड़कंप
।
नगरपालिका द्वारा मंगलवार को बकाया किराये को लेकर 5 दुकानों पर सीज की कार्यवाही की गई। इस दौरान नगरपालिका द्वारा कार्यवाही को लेकर मीडिया से भी दूरी बनाये रखी और बिना सूचना के ही कार्यवाही करने पहुची, नगरपालिका टीम की सीज की कार्यवाही को देखकर बाजार में व्यापारियों में हड़कंप मच गया। दुकानदारो ने बताया कुछ दिनों पूर्व नगरपालिका द्वारा बकाया किराये को लेकर नोटिस जारी किया गया था।
बुधवार को सम्पूर्ण बाजार बंद की घोषणा।
नगरपालिका द्वारा बकाया किराये को लेकर मंगलवार को 5 दुकानों पर सीज की कार्यवाही के विरोध में आज बाजार बंद का फैसला लिया है। व्यापार मण्डल अध्यक्ष रामस्वरूप काकानी ने बताया कि नगरपालिका द्वारा बकायादारो पर की गई कार्यवाही न्यायोचित नही है। प्रतिवर्ष 10 प्रतिशत किराया बढ़ाना गलत है।इस दौरान नगरपालिका चेयरमैन जगदीश कड़वासरा सहित सभी पार्षद मौजूद रहे।