प्रशासन शहरों के संग अभियान नगर पालिका ने किए 101 पट्टे वितरित।
जायल नगरपालिका क्षेत्र में विधायक डॉ मंजू देवी मेघवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुआ पट्टा वितरण शिविर ।
जायल - नगरपालिका सभा भवन में शनिवार को प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत पट्टा वितरण शिविर का आयोजन हुआ। विधायक डॉ मंजू देवी मेघवाल की अध्यक्षता में आयोजित पट्टा वितरण शिविर में 101 लाभार्थियों को पट्टे वितरित किये गये । इस दौरान विधायक डॉ मंजू देवी मेघवाल ने कहा कि कस्बे को नगरपालिका की सौगात के बाद अब तक नगरपालिका द्वारा 1400 लाभार्थियों को पट्टा जारी करना बड़ी उपलब्धि है और आमजन के लिये बड़ी राहत है । जिससे उनको अपने आशियाना का मालिकाना हक मिला। इस दौरान विधायक ने लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा पिछले पांच वर्षों में क्षेत्र चहुमुखी विकास करवा कर क्षेत्र वासियो को बड़ी सौगातें दी है । इस दौरान नगरपालिका चेयरमैन जगदीश कडवासरा ने विधायक डॉ मंजू देवी मेघवाल का स्वागत कर आभार जताया। कार्यक्रम में नगरपालिका ईओ शिवराज कृषणा ने राज्य सरकार द्वारा प्रशासन शहरो के संग अभियान की जानकारी दी ओर बताया कि नगरपालिका द्वारा अब तक 1400 लाभर्थियों को पट्टे जारी किया जा चुका है। नगरपालिका चेयरमैन जगदीश कडवासरा ने बताया कि नगरपालिका द्वारा आज विशेष शिविर का आयोजन कर लाभर्थियों को 101 पट्टे वितरित किये गये। शिविर में विधायक डॉ मंजू देवी मेघवाल, ईओ शिवराज कृष्णा,नगरपालिका चेयरमैन जगदीश कड़वासरा द्वारा 101 लाभार्थियों को पट्टे वितरित किये गये। इस दौरान नगरपालिका के मोहनलाल पाराशर, भवरलाल दहिया, शिवकर थालोड़,बलवीर मण्डा, मनमोहन ,किशनलाल, देवराज, राहुल सैनी, ओमप्रकाश व्यास, पार्षद हरकरण नेतड़,पुरखाराम मेहरा, निम्बाराम नायक आदि मौजूद रहे।