चिकित्सा विभाग की योजनाओं की प्रगति पर चर्चा, योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के दिए निर्देश ।

चिकित्सा विभाग की योजनाओं की प्रगति पर चर्चा, योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के दिए निर्देश ।
जायल - चिकित्सा विभाग की ब्लॉक स्तरीय बैठक में मौजूदस्वास्थ्य कार्यकर्ता।

जायल - कस्बे के काकाणी भवन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ब्लॉक स्तरीय  समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। आरसीएचओ डॉ मुश्ताक अहमद , अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शीशराम चौधरी ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में विभिन्न योजनाओं की प्रगति की उपकेंद्र वार समीक्षा की गई। क्षेत्र में टीकाकरण, प्रसवपूर्व एएनसी जांच,, टीबी के मरीजों के उपचार, मौसमी बीमारियों की रोकथाम, सीबैक फॉर्म की प्रगति, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, परिवार कल्याण योजनाएं आदि विषयों की प्रगति की समीक्षा की गई। बेठक में डॉ मुश्ताक अहमद ने तम्बाकू पदार्थ का उपयोग नही करने की शपथ दिलाई गई। बैठक में बीसीएमओ गणेश भगवान आसोपा,बीपीएम राजेन्द्र सिंह चौहान, पीएमओ डॉ अर्जुनराम सांखला सहित सभी पीएचसी ओर सीएचसी प्रभारियों सहित एएनएम एमपीडब्ल्यू  आदि ने भाग लिया।