गुरुकुल स्कूल की मीनाक्षी स्वामी रही तहसील टॉपर।

गुरुकुल स्कूल की मीनाक्षी स्वामी रही तहसील टॉपर।
जायल-गुरुकुल स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अव्वल रही छात्रा का स्वागत करते स्टाफ।
जायल- खिंयाला गांव की गुरुकुल शिक्षण संस्थान की छात्रा मीनाक्षी स्वामी पुत्री श्याम सुंदर स्वामी ने 10वी बोर्ड परीक्षा में हिन्दी मीडियम में 98.83 % अंक प्राप्त कर जायल तहसील टॉपर रही।  विधालय परिवार  द्वारा अव्वल छात्रों का विधालय परिवार द्वारा स्वागत किया गया। संस्था के निदेशक रामकिशोर बिडियासर ने सभी अव्वल छात्रों के अभिभावकों का स्वागत किया ।