राज्यमंत्री डॉ बाघमार ने खिंयाला ग्राम पंचायत में विकास कार्यो का लोकार्पण कर किया सघन पौधारोपण ।
जायल - राज्यमंत्री डॉ मंजू बाघमार शुक्रवार को नागौर जिले के दौरे पर रही इस दौरान उन्होंने जायल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खिंयाला में मोक्षधाम भूमि पर सार्वजनिक पेयजल टांके निर्माण , विश्राम भवन ओर खेल मैदान का लोकार्पण किया।इस दौरान राज्यमंत्री डॉ मंजू बाघमार ने हरयालो राजस्थान के तहत सघन पौधारोपण किया और वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक पौधारोपण करके क्षेत्र को हरा भरा बनाने का आहान किया । विकास कार्यो का लोकार्पण करते हुए डॉ बाघमार ने कहा कि सरकार गांवो के सर्वागीण विकास हेतु तत्पर है और गांवो के विकास के लिये धन की कमी नही रखी जायेगी। इस दौरान सरकारी विधालय में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में राज्यमंत्री ने बोर्ड परीक्षा में अव्वल प्रतिभाओ का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में नागौर जिला परिषद सीईओ रविन्द्र कुमार, उपखण्ड अधिकारी अभिलाषा ,तहसीलदार बजरंगलाल,विकास अधिकारी महावीर प्रसाद, प्रधान प्रतिनिधि महावीर गोदारा ,खिंयाला सरपंच सुशीला देवी,दुग्सताऊ ,सरपंच संघ ब्लॉक अध्यक्ष महिपाल थालोड़, कटौती सरपंच प्रतिनिधि व भामाशाह सुखदेव चोयल , दुग्सताऊ सरपंच राजेन्द्र डिडेल, गिरवर सिंह रोहिणा , दोतिना सरपंच प्रतिनिधि बीरबल बांगड़ा, कॉपरेटिव सोसाइटी सदस्य रामु जाट ,वीर तेजा कॉलेज के इंदरचंद लोमरोड , आदि जनप्रतिनिधि ओर ग्रामीण मौजूद रहे। सरपंच प्रतिनिधि बेनिगोपाल रतावा ने कार्यक्रम में पधारे सभी जनप्रतिनिधियो का स्वागत कर आभार जताया।