गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति के शिष्टमंडल ने किया राधा कृष्ण महाराज का स्वागत

गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति के शिष्टमंडल ने किया राधा कृष्ण महाराज का स्वागत

गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति के शिष्टमंडल ने किया राधा कृष्ण महाराज का स्वागत


कुचामन सिटी


 श्री कुचामन गौशाला बीड़ में श्री अमरचंद जी रामानंद जी वर्मा परिवार के सौजन्य से गौशाला सहायतार्थ नानी बाई का मायरा गोवत्स परम पूज्य श्री राधा कृष्ण जी महाराज के मुखारविंद से उत्साह पूर्वक आयोजित किया जा रहा है। गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति भारत इकाई कुचामन सिटी के अध्यक्ष श्याम सुंदर सैनी ने बताया कि समिति का शिष्ट मंडल समिति के राष्ट्रीय महामंत्री श्याम सुंदर मंत्री के नेतृत्व में आज महाराज श्री का दुपट्टा, माला, एवं समिति के जानकारी का फोल्डर भेंट कर स्वागत सम्मान किया। समिति के राष्ट्रीय महामंत्री ने महाराज श्री को समिति के कार्यक्रमों की जानकारी देने के साथ ही निवेदन किया कि आप भी व्यास पीठ से गर्भस्थ शिशु संरक्षण के बारे में सभी श्रोताओं को जानकारी दे। शिष्ट मंडल में राष्ट्रीय महामंत्री श्याम सुंदर मंत्री, तेलगाना के प्रभारी सुरेश लाटा, हैदराबाद प्रवासी अनिल प्रेमजीवाला,  कुचामन ईकाई अध्यक्ष श्याम सुंदर सैनी, संरक्षक नटवरलाल वक्ता, सचिव परमानंद अग्रवाल आदि सम्मिलित थे।