गरीबी अपने आप मे बड़ा दुख -सन्त असंग देव महाराज।
जायल में कलश यात्रा के साथ दो दिवसीय प्रवचन कार्यक्रम हुआ शुरू।
जायल - जायल कस्बे के सरकारी स्कूल के पास गायत्री छात्रावास में सोमवार को राष्ट्रीय सन्त असंग देव महाराज के दो दिवसीय प्रवचन कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम से पूर्व कस्बे के सुवादिया बास, हनुमान चौक ,मुख्य बाजार ,तहसील चौराया तक गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकालकर राष्ट्रीय सन्त असंग देव महाराज का स्वागत किया गया। कलश यात्रा में सैकड़ों की तादाद में महिलाओं ने मंगल गीत गाते हुए कलश यात्रा में शामिल हुई। इस दौरान कलश यात्रा का नागरिकों द्वारा जगह जगह स्वागत किया गया। सन्त असंग देव महाराज ने प्रवचन देते हुए कहा संसार मे गरीबी अपने आप मे बड़ा दुख है,गुरु ओर सन्तो के बीच सुमरिन करने से दुख भी सुख बन जाता है। दरिद्रता होना बड़ा दुख है। जिम्मेदारी मेहनत भले ही बढ़ जाये । लेकिन कंगाली नही आये,अस्पताल शरीर की बीमारियों का इलाज करता है लेकिन मनुष्य के मन की बीमारी मन्दिर में सत्संग ,प्रवचन सुनने से दूर हो जाती है और अहंकार,लोभ ,घमंड आदि मानसिक रोगों से छुटकारा मिलता है।इस दौरान कबीर आश्रम के संस्थापक सन्त नानक दास महाराज ने असंग देव महाराज का स्वागत किया।