खेत में बनी डिग्गी में डूबने से चाचा ओर भतीजे की मौत, भतीजे को बचाते चाचा भी डूबा।

#Jayal#जायल खबर#नागौर टुडे न्यूज़

खेत में बनी डिग्गी में डूबने से चाचा ओर भतीजे की मौत, भतीजे को बचाते चाचा भी डूबा।

खेत में बनी डिग्गी में डूबने से चाचा ओर भतीजे की मौत, भतीजे को बचाते चाचा भी डूबा।

जायल के  तहसील के खाटु बड़ी थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में खेत में बनी डिग्गी में डूबने से चाचा ओर भतीजे  की मौत हो गई.


जायल - खाटु बड़ी थाना क्षेत्र के चावड़ा नगर में डिग्गी में डूबने से चाचा ओर भतीजे दो जनों की मौत हो गई. बकरियां चराने गये युवक का खेत में बनी डिग्गी में पैर फिसल गया जिससे  युवक गिर गया और उसे बचाने के चक्कर में  दूसरे युवक चाचा  भी डिग्गी में उतरा, लेकिन वह भी पानी में डूब गया. जिसके चलते दोनों की मौत हो गई.पड़ोस के लोगों की सूचना के ग्रामीणों ने दोनों के शवों को डिग्गी से बाहर निकाला और जायल राजकीय उप जिला चिकित्सालय पहुचाया  जहाँ चिकित्सको ने मृतक 
मृतक मोहम्मद अयान  ,व साकिर खान को  मृत घोषित कर दिया शवो को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल रखवाया गया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

जायल-राजकीय उप जिला चिकित्सालय में शवो का पंचनामा तैयार करते थानाधिकारी।