क्लासीपोलिटन 28 को करेगा बच्चों का फैशन शो

क्लासीपोलिटन 28 को करेगा बच्चों का फैशन शो
कुचामन सिटी:-शहर के लॉयन सर्किल के पास स्थित राजदयाल मॉल में 8 अक्टूबर को क्लासीपोलीटन की ओर से
फैशन शो के लिए बच्चों का ऑडिशन होगा।इसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों का 28 अक्टूबर को मेगा फैशन शो भी आयोजित होगा। क्लासीपोलीटन के निदेशक जितेंद्र सिंगाठिया ने बुधवार को प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि शहर की एनएम एकेडमी के साथ बच्चों का फैशन शो आयोजित किया जा रहा है।जिसमें 4 से 15 वर्ष की उम्र के बच्चे भाग ले सकेंगे।फैशन शो से पहले 8
अक्टूबर को ऑडिशन होगा। जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को एनएम फैशन इंस्टीट्यूट में प्रशिक्षण के बाद 28 अक्टूबर को होने फैशन शो में शामिल किया जाएगा। इस फैशन शो अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चो को अच्छे ब्रांड्स के साथ काम करके फैशन की दुनिया में आगे बढ़ाया जाएगा।