कुचामन सिटी में गो सेवा कर मनाया कुकी ने जन्म दिन

कुचामन सिटी में गो सेवा कर मनाया कुकी ने जन्म दिन
कुचामन सिटी:-सबको प्यार सबकी सेवा जीवों और जीने दो के उद्देश्य से चलने वाली संस्था महावीर इंटरनेशनल संस्था के वीरा सदस्या रेखा जैन ने अपनी पोती सुपुत्री पीयुष गुजन पहाड़ियां का पाश्चात्य संस्कृति को नकारते हुए जन्मदिन समाजिक सरोकार के तहत अपना जन्मदिन पर समरीया सागर गोशाला सीकर बाईपास पर संस्था सदस्यों को साथ गोमाता चारा गुड खिलाकर मनाते वीरा अनिता वीरा नीलम काला वीरा मनीषा वीरा वीरा कल्पना पहाड़ियां वीरा मंजु वीरा राखी बड़जात्या वीर तेजकुमार बड़जात्या रेखा नीरज कुमार पहाड़ियां ने उपस्थित रहे।