कुचामन के अक्षित खालड़का का सिडनी आस्ट्रेलिया में हुआ सम्मान

कुचामन के अक्षित खालड़का का सिडनी आस्ट्रेलिया में हुआ सम्मान
जन्मजात दिव्यांगता के बावजूद सफलता के स्थापित किये कीर्तिमान
कुचामन सिटी
सिडनी आस्ट्रेलिया के माहेश्वरी समाज द्वारा महेश नवमी पर आयोजित मुख्य समारोह में कुचामन निवासी एवं सिडनी आस्ट्रेलिया प्रवासी अक्षित खालड़का को सम्मानित किया । कार्यक्रम संयोजक एवं अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा में आस्ट्रेलिया से प्रतिनिधि कमल भूतड़ा ने बताया कि आज के कार्यक्रम में भारत से पधारे समाजसेवी श्याम सुन्दर मंत्री ने अपने साथ आये अक्षित खालड़का का परिचय कराया और बताया कि अक्षित के जन्म से कोहनी तक दोनों हाथ नहीं है फिर भी इसने अपनी मेहनत को मुक़ाम तक पहुँचाया ओर सीनियर सेकेंडरी परिक्षा में मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया था और आज यह आस्ट्रेलिया की बड़ी फ़ाइनेंस कम्पनी मैकेरी ग्रुप में वाइस प्रेसिडेंट एवं सीनियर मैनेजर फ़ाइनेंस है, तो सभी उपस्थित प्रबुद्ध जन प्रभावित हुए और उज्जवल भविष्य की कामना के साथ उसकी उपलब्धियों का सम्मान कर अपने आपको गोरान्वित महसूस किया । समाज सेवी लॉयन श्याम सुन्दर मंत्री ने बताया कि यह कुचामन के समाजसेवी स्व. लॉयन सोहन लाल खालड़का का सुपोत्र है ।