नव नियुक्त विकास अधिकारी महावीर प्रसाद ने जायल पंचायत समिति में  कार्यभार किया ग्रहण ।

नागौर टुडे न्यूज़ जायल

नव नियुक्त विकास अधिकारी महावीर प्रसाद ने जायल पंचायत समिति में  कार्यभार किया ग्रहण ।

 नवनियुक्त विकास अधिकारी महावीर प्रसाद ने जायल पंचायत समिति में  कार्यभार किया

ग्रहण 

कार्यवाहक विकास अधिकारी व सहायक अभियन्ता बंशीलाल ज्योतियाना से सौपा कार्यभार ।

नागौर टुडे न्यूज़ - जायल पंचायत समिति में बुधवार को नव नियुक्त विकास अधिकारी महावीर प्रसाद ने कार्यभार ग्रहण किया। 
कार्यवाहक विकास अधिकारी व सहायक अभियन्ता बंशीलाल ज्योतियाना से कार्यभार ग्रहण कर किया। नव नियुक्त विकास अधिकारी ने पंचायत समिति की विभिन्न शाखाओं में कार्यरत स्टाफ से चर्चा कर पंचायतीराज विभाग, नरेगा सहित विभिन्न विकास व निर्माण कार्यों की जानकारी लेकर शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिए गए।