जायल - नागौर जिले के गाँव खिंयाला निवासी व कल्पना स्कूल की छात्रा मंजिता बिडियासर ने 10वीं की परीक्षा में 600 में से 594 अंक प्राप्त कर नागौर जिले में पहला स्थान पाया है। मंजिता ने इस उपलब्धि पर ग्रामीण व उसके माता-पिता बेहद खुश हैं। छात्रा मंजिता बिडियासर के पिता सुरेंद्र कुमार ने बताया कि वह खेती बाड़ी करते हैं व उनकी पत्नी गृहिणी है। बेटी मंजिता बिडियासर जायल कल्पना स्कूल में पढ़ती रही है। ओर बचपन से पढाई में लगन है। अव्वल छात्रा मंजिता बिडियासर ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और स्कूल के गुरुजन को दिया और भविष्य में डॉ बनकर आमजनता की सेवा करने का लक्ष्य बताया।वहीं विधालय की 10 बोर्ड परीक्षा में 19 छात्रों के 90 प्रतिशत से अधिक बने। संस्था के निर्देशक राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि विधालय के छात्र वेदप्रकाश जांगिड़ ने 96.83 प्रतिशत, अंकित बेनीवाल ने 96.17 प्रतिशत, अभिषेक शर्मा ने 96 प्रतिशत ,निष्ठा गोदारा 95.83 प्रतिशत,विकास व्यास ने 93.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। विधालय के अव्वल रहने पर स्टाफ द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया।