कल्पना चावला स्कूल के सीएमडी ठोलिया को मिली डाक्टरेट उपाधि स्टाफ सदस्यों ने किया स्वागत।

कल्पना चावला स्कूल के सीएमडी  ठोलिया को मिली डाक्टरेट उपाधि स्टाफ सदस्यों ने किया स्वागत।
कल्पना चावला स्कूल के सीएमडी  ठोलिया को मिली डाक्टरेट उपाधि स्टाफ सदस्यों ने किया स्वागत।
ठोलिया को मिली डाक्टरेट उपाधि स्टाफ सदस्यों ने किया स्वागत।
कल्पना चावला इंटरनेशनल स्कूल में सीएमडी ओर खिलाड़ियों का किया स्वागत।
नागौर टुडे @ जायल 
जायल - शिक्षा जगत में अग्रेजी माध्यम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उत्कृष्ट खेलकूद बेहतरीन सामाजिक सरोकारों व उच्च नैतिक मूल्यों के साथ एक अलग पहचान बनाने वाली संस्थान कल्पना चावला के सीएमडी कृपाराम ठोलिया को सोशियल अवेरनेस एण्ड पीस यूनिवर्सिटी पुणे महाराष्ट्र द्वारा डॉक्टरेट उपाधि से नवाजा गया। साथ ही कल्पना चावला स्कूल को बेस्ट इंस्पिरिंग बिज़नेस अवार्ड से सम्मानित किया गया जिसमें संस्था की को फाउंडर श्रीमती नैनी देवी ठोलिया को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
सीएमडी ठोलिया को डॉक्टरेट की मानद उपाधि मिलने के बाद पहली बार जायल स्तिथ कल्पना चावला इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में पधारने पर निदेशक राजेंद्र चौधरी व समस्त स्टाफ और सैकड़ों बच्चों की उपस्थिति में माल्यार्पण करके पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत-अभिनंदन किया गया।कार्यक्रम मे  सत्र 2023-24 में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर चयनित खिलाड़ियों प्रवीण शर्मा, अंकुश बेड़ा, पीयूष जाखड़, भवानी शंकर, सचिन, रितिका व रंजु का माल्यार्पण करके स्वागत अभिनदंन किया गया। ये सभी खिलाड़ी 67वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में नागौर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस दौरान संस्था के निर्देशक राजेन्द्र चौधरी ने सभी अतिथियों का स्वागत कर आभार जताया।