कल्पना चावला स्कूल की छात्राओं ने विज्ञान संकाय में मारी बाजी।

जायल- कस्बे में संचालित कल्पना चावला सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर 12वीं विज्ञान वर्ग के जारी किए गए परिणामों में कल्पना चावला इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों का परिणाम उत्कृष्ट रहा।अंग्रेजी माध्यम के परिणाम में जिले भर में विद्यार्थियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। इस उपलक्ष में विद्यालय परिसर में अभिभावको एवं विद्यार्थियों का सम्मान समारोह एवं विजय उत्सव रखा गया जिसमे संस्था के मुख्य प्रबंध निदेशक डॉ कृपाराम ठोलिया एवं निदेशक राजेंद्र चौधरी ने श्रेष्ठ परिणाम देने वाले विद्यार्थीयों एवं उपस्थित अभिभावकों का माला एवं साफा पहनाकर सम्मान किया।
इस मौके पर विद्यालय निदेशक ने बताया कि इस वर्ष की उच्च माध्यमिक विज्ञान वर्ग परिणाम में सुनीता बुगसरा ने 97.4% के साथ प्रथम स्थान, सरिता गोरा ने 96.0% के साथ द्वितीय स्थान एवं कोमल कवर ने 94.0 % के साथ ताप्ती स्थान प्राप्त किया।
इस वर्ष के परीक्षा परिणाम में कल 47 बच्चों में से 8 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
इसी प्रकार कल 24 बच्चों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त कर जिले भर में अंग्रेजी माध्यम का श्रेष्ठ परिणाम दिया है। इस मौके पर विद्यालय की शिक्षक सद्दाम हुसैन सिद्दीकी, विकास कुमार, मो राशीद , सुरेंद्र सिंह, जुगल किशोर शर्मा , सद्दाम हुसैन आदि भी उपस्थित रहे।