औचक निरीक्षण में मिली खामियां सुधार के निर्देश।

औचक निरीक्षण में मिली खामियां सुधार के निर्देश।
जायल उपखण्ड अधिकारी अभिलाषा ने अन्नपूर्णा रसोई ,छात्रावास का किया निरीक्षण।
जायल- जिला कलेक्टर के निर्देशों की पालना में उपखण्ड अधिकारी अभिलाषा ने जायल कस्बे में संचालित महात्मा गांधी छात्रावास, बड़ी खाटु में संचालित अन्नपूर्णा रसोई ओर खेराट में उचित मूल्य की दुकान का औचक निरीक्षण किया गया । इस दौरान खेराट  उचित मूल्य दुकान मोके पर बंद पाई गई । उपखण्ड अधिकारी  द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नोसरिया में कार्यरत कुल 8 में से 5 स्टाफ अनुपस्थिति मिलने पर नोटिस जारी कर  जायल सीबीईओ से स्पष्टिकरण मांगा  गया।