ईओ ने शादी की सालगिरह पर इंदिरा रसोई योजना में 100 लोगो को कराया भोजन,

ईओ ने शादी की सालगिरह पर इंदिरा रसोई योजना में 100 लोगो को कराया भोजन,
शादी की सालगिरह पर इन्दिरा रसोई में केक काटते ईओ शिवराज कृष्णा।
( नागौर टुडे )
जायल नगरपालिका ईओ  शिवराज कृष्णा ने अपनी शादी की पांचवीं सालगिरह पर इंदिरा रसोई योजना में 100 लोगों को भोजन कराकर मनाई गई । इस दौरान असहाय लोगों की भोजन व्यवस्था को लेकर पहल की गई। कार्यक्रम में शिक्षक प्रीतम पाराशर ने कहा कि समाज में प्रचलित जन्मदिन, साल गिरह पर होने वाली फिजूलखर्ची को रोक कर असहाय लोगों को भोजन कराना चाहिए। कार्यक्रम में ईओ शिवराज कृष्णा द्वारा  नगरपालिका परिसर में पौधरोपण भी किया गया।
इस दौरान ओमप्रकाश व्यास, रामप्रसाद डिडेल, अनिल पाराशर, राहुल व्यास,उम्मेदाराम लोमरोड़,अशोक सैनी सहित नगरपालिका स्टाफ मौजूद रहा ।