इण्डियन पब्लिक स्कूल जायल की 17 व 19 वर्षीय छात्रों की दोनों टीमें जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में विजयी।

इण्डियन पब्लिक स्कूल जायल की 17 व 19 वर्षीय छात्रों की दोनों टीमें जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में विजयी।
जायल - नागौर जिले के ग्राम साडोकण के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित 67 वीं नागौर जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में इण्डियन पब्लिक स्कूल जायल ने छात्र और छात्राओं की टीमों ने भाग लिया। विद्यालय की 17 वर्षीय छात्रों की टीम फाइनल मैच में झगड़वास से 4- 0 से जीत दर्ज की और 19 वर्षीय छात्रों की टीम फाइनल में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फरड़ोद से 2- 1 से जीत दर्ज की तथा 19 वर्षीय छात्राओं की टीम ने भी विपक्षी टीम को जबरदस्त टक्कर देते हुए 1- 0 से जीत हासिल की।
साथ ही मरुधर डिफेंस स्कूल , मेड़ता सिटी में आयोजित 17 वर्षीय जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में कन्हैया टेलर व 14 वर्षीय में रामरतन लील का राज्य स्तर पर चयन हुआ। विजेता टीमों का माला पहनाकर , तिलक लगाकर और जूलूस द्वारा विद्यालय परिवार स्वागत किया । इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र कुमार पाराशर ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए बताया कि किताबी ज्ञान के साथ साथ विद्यार्थियों को खेलों में भी रुचि लेना जरूरी है क्योंकि खेलों के माध्यम से विद्यार्थियों का न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास भी होता है। खेल प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का हिस्सा बनना चाहिए।इस अवसर पर संस्था निदेशक हरिराम लोमरोड़, प्रबंध निदेशक नरेश कुमार खण्डेलवाल और समस्त स्टाफ ने सभी टीमों का विद्यालय का गौरव बढ़ाने के लिए उनका हार्दिक अभिनंदन किया।