आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नायक समाज की महापंचायत, एकजुटता का लिया संकल्प पार्टियों से टिकट की रखी मांग।

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नायक समाज की महापंचायत, एकजुटता का लिया संकल्प पार्टियों से टिकट की रखी मांग।
नागौर टुडे
जायल -नायक समाज की महापंचायत रविवार को गायत्री छात्रावास में आयोजित हुई।विधानसभा क्षेत्र में राजनीति में नायक समाज की भागीदारी बढ़ाने को लेकर हुई महापंचायत में जिले सहित सम्पूर्ण प्रदेश से नायक समाज के नेताओ ने भाग लिया , इस दौरान हजारो की तादाद में समाज के लोगो ने राजनीति में समाज की भूमिका बढाने ओर आगामी विधानसभा चुनाव में नायक समाज के उम्मीदवारों को टिकट देने की मांग की ।
इस दौरान समाज को एकजुट होकर आने वाले विधानसभा चुनाव में अपना दमखम दिखाना चाहिए। समाज की एकजुटता से ही पार्टियां नायक समाज को टिकट देगी । महापंचायत में वक्ताओं ने एसटी में आरक्षण व राजनैतिक प्रतिनिधित्व का मुद्दा उठाया। मुख्य अतिथि रालोपा प्रदेश उपाध्यक्ष सीताराम सुजानगढ ने कहा कि दोनों ही प्रमुख पार्टियों ने समाज की उपेक्षा की है। इस बार क्षेत्र में राजनैतिक प्रतिनिधित्व देने वाली पार्टी के पक्ष में एकजुट मतदान कर सामाजिक एकता का परिचय देना है इस दौरान समाज के लोगो के नायक जाति को जनजाति का दर्जा देने और समाज के बोर्ड का गठन नही करने पर कांग्रेस का बहिष्कार की चेतावनी दी । राजस्थान प्रदेश नायक महासभा के नागौर तहसील अध्यक्ष व ईनाणा सरपंच रूपाराम रोज ने बताया कि सम्मेलन में रघुवीर नायक सूरतगढ़, राकेश नायक, नरेश नायक, श्याम निम्बी जौधा, रूणिया सरपंच रामसुख नायक, ओमप्रकाश लूणकरणसर, संघर्ष समिति के प्रदेश प्रभारी प्रेम फौजी बीकानेर, देव नायक ईनाणा, धनवीर रोज, ढेहरी सरपंच जवानाराम, भावला पूर्व सरपंच सुखाराम नायक, धनाराम नायक, पुरखाराम जाखण भंवरलाल आकोड़ा, नाथूराम चावली, तेजाराम खिंयाला, भीखाराम जोधियासी, महावीर रोहिणा सहित वक्ताओं ने सामाजिक एकता, संगठन शक्ति, राजनैतिक प्रतिनिधित्व, एसटी में आरक्षण व शिक्षा को प्रोत्साहन को लेकर विचार व्यक्त किए।