आकाशीय बिजली का कहर डेढ़ दर्जन बकरियों की मौत।

आकाशीय बिजली का कहर डेढ़ दर्जन बकरियों की मौत।
जायल- जायल उपखण्ड बारिश का दौर लगातार जारी है। शुक्रवार देर रात्रि निकटवर्ती ग्राम दोतिना में गरज चमक के साथ हो रही बारिश से आकाशीय बिजली गिरने से 18 बकरियों की मौत हो गई जिससे पशुपालक बजरंग सिंह पर दुखों का पहाड़ टूट गया। सरपंच प्रतिनिधि बीरबल बांगड़ा ने बताया कि पशुपालक बजरंग सिंह के जीविकोपार्जन का साधन बकरियां थी लेकिन 18 बकरियों की एक साथ मोत होने से दुखो का पहाड़ टूट गया। घटना की जानकारी मिलते है प्रशासन के आला अधिकारी सहित ग्रामसेवक,पशु चिकित्सा प्रभारी मौके पर पहुचकर मृत बकरियों की जांच कर रिपोर्ट तैयार की गई एव पशु पालक बजरंगसिंह को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान कल्याण सिंह ,मेहन्द्र सिंह,मनोज, हनुमान,पूर्णाराम, बीरबल बांगड़ा,नरपतसिंह,रामनिवास धेडू आदि मौजूद रहे।
जायल- ग्राम दोतिना में आकाशीय बिजली गिरने से मृत पड़ी बकरियां।