अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर एक की मौत

Unknown vehicle collided with a car, one killed.

अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर एक की मौत
नागौर टुडे  जायल

जायल तरनाऊ सड़क मार्ग पर देरी रात्रि हुआ हादसा।
 -जायल तरनाऊ सड़क मार्ग पर  देर रात्रि अज्ञात वाहन ने  एक कार को लिया चपेट में ले लिया जिससे कार में  सवार दो लोग गम्भीर घायल हो गये ,हादसे की सूचना और मोके पर पहुची पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से घायलो को जायल राजकीय उपजिला चिकित्सालय पहुचाया गया । हादसे में 
कार सवार  गोविन्द गढ़ के निवाणा निवासी रामसिंह को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया एव  एक 
गंभीर घायल का जायल चिकित्सालय में प्राथमिक इलाज के बाद नागौर रेफर  किया किया गया 
जायल पुलिस ने मृतक का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया