अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जायल इकाई की नगर बैठक कांकाणी भवन में सम्पन्न हुई। 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जायल इकाई की नगर बैठक कांकाणी भवन में सम्पन्न हुई। 
जायल.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जायल इकाई की नगर बैठक कांकाणी भवन में सम्पन्न हुई। 
बीकानेर विभाग संगठन मंत्री पूनम शेखावत ने एबीवीपी संगठन की रिति नीति, कार्यप्रणाली संबधी जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्र विकास की सोच के साथ विद्यार्थी हितों के लिए संघर्ष करने वाला एकमात्र गैर राजनैतिक संगठन एबीवीपी है। 
बैठक में परिषद के आगामी 12 जनवरी कार्यक्रम की योजना की चर्चा, कॉलेज कैम्पस में रिक्त सीटों के विरूद्ध ज्ञापन, सत्र 2022-23 में किए गए कार्यों एवं आगामी कार्यक्रमों की चर्चा की गई‌ परिषद की और से वर्ष भर होने वाले कार्यक्रमों की योजना बनाई गई। 
इस दौरान जिला विस्तारक विजय शर्मा, जिला प्रमूख दिनेश रोज, जिला संयोजक पियूष लामरोड़़, पूर्व जिला संयोजक रामप्रसाद सिरोही, नगर अध्यक्ष मुकेश डिडेल, नगर मंत्री प्रतीक महेला, पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शुभम शर्मा, सहमंत्री रमेश खोजा, इकाई अध्यक्ष नारायण फुलफगर, विजय शर्मा, राकेश शर्मा, पिन्टू शर्मा, पवन बांगड़ा, विजेन्द्र, सुनील, रवि, हसन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
फोटो केप्शन बीसी जायल के कांकाणी भवन में एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ विभाग संगठन मंत्री पूनम शेखावत।