परबतसर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सिडियास के अध्यापक ने विद्यालय में भेंट की आटा चक्की

नागौर टुडे@परबतसर
रिपोर्ट सुरेन्द्र पारीक
परबतसर उपखंड क्षेत्र की बस्सी ग्राम पंचायत में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सिडियास में कार्यरत अध्यापक बिजेंद्र सिंह गोदारा ने विद्यालय में आटा चक्की भेंट की। प्रधानाध्यापक रामस्वरूप चौधरी ने बताया कि वार्षिक उत्सव के दौरान भामाशाह के रूप में बिजेंद्र सिंह द्वारा विद्यालय में आटा चक्की भेंट करने की घोषणा की गई थी । जिसे खरीद कर आज उन्होंने विद्यालय में भेंट कर अपना वादा पूरा किया । भामाशाह अध्यापक बिजेंद्र सिंह ने कहा कि वार्षिकोत्सव से 1 दिन पहले प्रधानाध्यापक रामस्वरूप चौधरी ने हमारे विद्यालय में कार्यग्रहण किया और वार्षिक उत्सव में सबसे पहले उनके द्वारा पानी की मोटर की घोषणा की गई। पाली जिले के रायपुर उपखंड क्षेत्र में स्थित रा उ प्रा वि समेल से स्थानांतरण होने पर ग्राम वासियों द्वारा आयोजित विदाई समारोह में प्रधानाध्यापक रामस्वरूप चौधरी के द्वारा विद्यालय में आटा चक्की भेंट की गई थी,उसी से प्रेरित होकर मैंने भी विद्यालय में आटा चक्की भेंट करने की घोषणा की । प्रधानाध्यापक रामस्वरूप चौधरी ने बताया कि विद्यालय में वर्तमान में लगभग 250 विद्यार्थियों का नामांकन है। आटा चक्की लगाने से गेहूं पिसाई के लिए भारी वजन को दूर तक लाने व ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी और ताजा गेहूं पिसाई करके विद्यार्थियों को पोषाहार में खिलाया जा सकेगा। इससे पहले स्थानीय विद्यालय के अध्यापक बनवारी लाल वैष्णव ने भी ऑटोमेटिक स्कूल बेल विद्यालय में भेंट कर एक मिसाल स्थापित की थी। विद्यालय के अन्य शिक्षकों के द्वारा भी घोषणा की गई है जिसे जल्द पूरा कर विद्यालय विकास में कार्य करवाया जाएगा।
यह रहे मोजूद
इस अवसर पर पूर्व उपसरपंच रामदेव गुर्जर सुगना राम गुर्जर प्रधानाध्यापक रामस्वरूप चौधरी, अध्यापक बनवारी लाल वैष्णव, बिजेंद्र सिंह ,जितेंद्र जानू ,गणेश नारायण मीणा, भैरू राम ,नीरू उदावत,अर्चना मीणा ,सुनीता वर्मा ,लीना शर्मा सहित समस्त विद्यालय स्टाफ एवं ग्रामवासी रहे उपस्थित। ग्राम वासियों ने कहा है कि स्थानीय विद्यालय का स्टाफ एवं प्रधानाध्यापक विद्यालय विकास के लिए समर्पित भाव से योगदान दे रहे हैं । विद्यालय स्टाफ एवं ग्राम वासियों ने भामाशाह बिजेंद्र सिंह का जताया आभार।